Social Anxiety, an easily treatable condition
सामाजिक चिंता एक तरह की मानसिक परेशानी है, जिसमें व्यक्ति को लोगों से मिलने-जुलने या किसी भी सामाजिक स्थिति में जाने में बहुत ज्यादा डर लगता है. ये डर इतना तेज होता है कि इससे व्यक्ति की रोजमर्रा की जिंदगी भी प्रभावित हो सकती है.सामाजिक चिंता एक आम समस्या है. थोड़े से प्रयास तथा मनोचिकित्सक के सहयोग से आप इसे दूर कर सकते हैं और एक खुशहाल जिंदगी जी सकते हैं. जिसमे आप अपने पूरे पोटेंशियल को उपयोग करके सफलता की सीढियां चढ़ सकेंगे।
Generalized Anxiety Disorder (GAD)
जीएडी एक तरह का एंजाइटी डिसऑर्डर (चिंता विकार) है, जिसमें व्यक्ति को आम जिंदगी की बातों को लेकर बहुत ज्यादा और लंबे समय तक चिंता रहती है। ये चिंता इतनी गहरी होती है कि दैनिक जीवन पर गहरा असर डालती है। व्यक्ति का चैन से जीना मुहाल हो जाता है।