×

IBS- Irritable Bowel Syndrome

आईबीएस  (IBS) आंतों से जुड़ी एक ऐसी स्थिति है, जिसमें बार-बार पेट दर्द और मल त्याग करने की आदतों में बदलाव होता रहता है. इसमें आपको कभी दस्त (डायरिया) की शिकायत हो सकती है, तो कभी कब्ज हो सकती है. साथ ही पेट में गैस बनना, सूजन और बेचैनी भी महसूस हो सकती है.