×

Imposing arbitrary Taxes on Private Hospitals is Unfair: IMA

Imposing arbitrary Taxes on Private Hospitals is Unfair: IMA
नगरनिगम का कचरा कलेक्शन शुल्क है संविधानेत्तर अर्थात अल्ट्रावायर्स : डा सर्वेश जैन

स्थानीय नगर परिषद द्वारा लगाए नए टैक्स के विरोध में रविवार दिनांक छब्बीस मई को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग होम एसोसिएशन और आईएमए सागर की संयुक्त बैठक हुई जिसमें सभी वक्ताओं ने सागर नगर निगम द्वारा लगाए गए भारी भरकम टैक्स का विरोध करने का निर्णय लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की सागर ब्रांच के अध्यक्ष डॉ सर्वेश जैन ने बताया कि एक ही सेवा के लिए बार- बार शुल्क नहीं वसूला जाना चाहिए। जब एक व्यवसाई इनकम टैक्स और जीएसटी जैसे समग्र टैक्स दे ही रहा है तो उस पर अन्य टैक्स लगाना उचित नहीं।

 स्थानीय निकायों को यदि हर सेवा का अलग से शुल्क दिया जाए तो फिर इनकम टैक्स और जीएसटी लगाना बंद कर देना चाहिए। 

डॉ सर्वेश जैन ने कहा कि निजी अस्पतालों का अस्तित्व एवं इन पर निर्भरता ही इस बात का प्रमाण है कि सरकारें प्रदेश के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं देने में असफल रही हैं। निजी अस्पतालों ने प्रदेश के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देने में उत्कृष्ट योगदान दिया है ऐसे में निजी अस्पतालों के संचालन के खर्च को नियंत्रित रखने के लिए अन्य आवश्यक सेवाओं की भांति सरकारी सब्सिडी दी जानी चाहिए जबकि इन पर तरह तरह के टैक्स लगा कर इनका संचालन कठिन बनाया जा रहा है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

बैठक में डा संजीव मुखार्या, डा मनीष झा , डा एसएस खन्ना , डा सौरभ शुक्ला इत्यादि उपस्थित थे।





The news articles published on The Pacemakers website are intended to provide information and updates on healthcare-related topics. While we strive to ensure accuracy and reliability in our reporting, the dynamic nature of news may result in occasional inaccuracies or omissions. The views and opinions expressed in these articles belong to the respective authors and do not necessarily reflect the views of The Pacemakers. We encourage readers to independently verify information and consult relevant authorities for any medical decisions or concerns. The Pacemakers shall not be held liable for any actions taken based on the information provided in the news articles.



Recent comments

Latest Comments section by users