×

MCI vs NMC

चिकित्सा की भारतीय डिग्रियाँ हमेशा से अपने उच्च गुणवत्ता के लिए जानी जाती है। फिर चाहे वो एम. बी. बी. एस. हो अथवा एम डी/ डीएम ।उसकी वजह है इतनी बड़ी आबादी का कपड़छन ही मेडिकल कॉलेज तक पहुँच पाता है अर्थात उच्च आई क्यू वाले ही कठिन इंट्रेस टेस्ट क्लियर कर पाते है ! इसमें एक फेक्टर और महत्वपूर्ण है की हमारे यहाँ तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा के स्तर के आकलन और मान्यता देने वाली ऑटोनोमस् संस्थाऐ गुणवत्ता से समझौता नहीं करती ।

सी. ओ. पी. डी. (सांस खाँसी रोग)

आइये COOD नामक एक आम रोग के बारे में जानकारी को अपनी मातृभाषा हिंदी में समझतं हैं। इसे आम भाषा में हम “श्वांस खांसी की बीमारी” का रोग भी कह सकतें है। यह बीमारी अक्सर लम्बे समय से बीड़ी, सिगरेट, हुक्का, चिलम पीने वाले 40-45 वर्ष से ऊपर की उम्र के लोगों में होती है।