×

Post partum Depression and Psychosis

(महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा डॉ रश्मि मोघे हिरवे का यह लेख महिलाओं के प्रसव के बाद होने वाली मानसिक समस्याओं के बारे में है। इस लेख में बताया गया है कि मानसिक समस्याएं किस तरह से केमिकल और हार्मोनल इंबैलेंस से जुड़ी हुई हैं और किस तरह मस्तिष्क के रसायन, शरीर के हार्मोन्स एवं महिला के आस पास के वातावरण में आने वाले उतार चढ़ाव मिलकर मानसिक समस्याएं उत्पन्न करते हैं तथा मानसिक समस्याएं व्यक्ति की कमज़ोरी या मूर्खता नही है, जैसा कि एक भ्रांति भी है।)

ऑटिज्म - एक गम्भीर सोशिओ-कम्युनिकेटिव डिसऑर्डर

ऑटिज़्म एक गम्भीर सोशिओ-कम्युनिकेटिव डिसऑर्डर है। जिसमे व्यक्ति को सामाजिक कौशल तथा बातचीत करने में तकलीफ होती है। यदि समय रहते इलाज शुरू न किया जाए तो स्थिती बहुत गंभीर रूप ले सकती है जिसमे बच्चा कोई कार्य सीख, बोल, समझ नही पाता।